गोड़वाना एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, महिला सिपाहियों ने निभाई अहम भूमिका

दमोहहजरत निजामुद्दीन से दमोह मध्य प्रदेश जा रही एक महिला यात्री ने हजरत निजामुद्दीन गोड़वाना सुपर फास्ट एक्सप्रेस में एक बच्ची को जन्म दिया। सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई ऑपरेशन मेरी सहेली की टीम ने महिला सिपाहियों की मदद से चादर का घेरा बनाकर कोच से उतार कर चिकित्सालय में भर्ती कराया।

मंगलवार 29 जुलाई की शाम को 6 बजकर 45 मिनट पर रेलवे पुलिस को सूचना मिली की गाड़ी संख्या 22182 के जनरल कोच में एक महिला बीमार है। जिस पर महिला के साथ सहयात्री ने ट्रेन के गार्ड को सूचना दी। गार्ड ने कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद कोसी स्टेशन पर ट्रेन को रोककर जनरल कोच में यात्रा कर रही महिला को उतारा गया। 

महिला ने होडल-कोसी के मध्य बच्ची को जन्म दे दिया। ट्रेन के कोसी रूकते ही कांस्टेबल रेखा प्लेटफार्म ऑपरेशन मेरी सहेली में टीम के साथ चादरों से घेरा बनाकर एक निजी जगह बनाई और महिला को उतारा। स्टेशन पहुंचने पर एंबुलेंस बुलाकर महिला को अस्पताल भेजा गया। स्टेशन अधीक्षक राजू मीणा ने बताया कि कंट्रोल से सूचना के बाद ट्रेन को 11 मिनट स्टेशन पर रोककर महिला को उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post