नई दिल्ली. दिल्ली के नरेला इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पिता ने कथित तौर पर अपने 10 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी. पुलिस को मंगलवार शाम एक बच्चे की लाश मिलने की सूचना मिली थी, जिसके गले पर गहरे चोट के निशान थे. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चे की हत्या गला घोंटकर की गई हो सकती है.
पुलिस के अनुसार मृतक की मां कोमल ने बताया कि उसका पति नरेंद्र के साथ काफी समय से झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते वह अपने दोनों बच्चों के साथ ओम विहार कॉलोनी में अलग रह रही थी. मंगलवार को उनका छोटा बेटा, जो कक्षा में पढ़ता था, स्कूल गया था लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा.
पत्नी ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
इसके कुछ देर बाद नरेंद्र ने कोमल को फोन कर बताया कि उसने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है. यह सुनकर मां के होश उड़ गए और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही नरेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. बच्चे की गर्दन पर निशानों को देखते हुए पुलिस को शक है कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई है.
आरोपी नरेंद्र घटना के बाद से फरार
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी नरेंद्र घटना के बाद से फरार है और उसकी तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. यह कोई पहली घटना नहीं है जब घरेलू कलह मासूम की जान पर भारी पड़ी हो.