पमरे मजदूर संघ का एनएफआईआर के आहवान पर 9 जुलाई को डीआरएम कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन



जबलपुर. नेशननल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर) द्वारा रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 9 जुलाई 2025 को अपने-अपने डीआरएम कार्यालयों पर रैली/धरना/मोर्चा जैसे बड़े पैमाने पर विरोध कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया गया है। 

संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस. के अध्यक्ष सी.एम. उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा के मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेल के भोपाल, कोटा व जबलपुर मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयों के समक्ष 09 जुलाई को होगा, जो कि रेलवे कर्मचारियों से संबंधित प्रमुख मुद्दों को लेकर पूरे अखिल भारतीय स्तर पर किया जायेंगा.

ये हैं प्रमुख मांगें

1. रेलवे में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली ।

2. NFIR द्वारा सुझाए गए अनुसार 8वें वेतन आयोग के लिए संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप देना।

3. रेलवे में पदों के सृजन पर प्रतिबंध हटाना।

4. रेलवे में निजीकरण, आउटसोर्सिंग और निगमीकरण को रोकना।

5. रेलवे में नवनिर्मित परिसंपत्तियों के लिए पदों का सृजन।

6. रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों की सेवा शर्तों में सुधार।

7. कैडर पुनर्गठन और मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त करने में तेजी लाना।

8. पीएनएम और डीसी/जेसीएम मंचों में लंबित मांगों का समाधान करना आदि.

Post a Comment

Previous Post Next Post