गौ तस्करी का अजब अंदाज : तेल के टैंकर में ठूंस कर रखी गई थी 9 गाय

फतेहगढ़ साहिब. गौ तस्करी को रोकने के लिए एक्साइज विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। बिलासपुर के केंची मोड़ पर पंजाब की तरफ से आ रहें टेंकर को हिमाचल प्रदेश के आबकारी विभाग, गौ रक्षा समिति हिमाचल प्रदेश, शिव सेना हिन्द, बजरंग दल नालागढ़ द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गए नाके के दौरान एक टैंकर में गौवंश की तस्करी का प्रयास विफल किया गया।

दरअसल, एक्साइज विभाग की टीम ने गड़ा मौड़ा के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान डीजल टैंकर चालक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने वाहन भगा लिया। जिसके बाद कुछ ही दूरी पर उसका संतुलन बिगड़ गया और टैंकर सड़क किनारे नाली में फंस गया। जांच में पता चला कि टैंकर को मोडिफाई किया गया था। पिछले हिस्से को काटकर उसमें खिड़कीनुमा दरवाजा तैयार किया था, जिसे बाहर से पहचान पाना नामुमकिन था। टैंकर के अंदर से विभाग ने 9 गायों को बरामद किया। 

जिसके बाद हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के थाना स्वारघाट की पुलिस भी मौके पर पहुंची और टैंकर को कब्जे में लेकर सभी गोवंश को सुरक्षित गोशाला में पहुंचाया। वहीं, जम्मू का रहने वाला चालक जाफर अली और सहारनपुर का रहने वाला सहचालक असलम फरार हो गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ये टैंकर पंजाब के मोगा से मनाली होते हुए कश्मीर जा रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post