माढोताल, गोहलपुर, बेलबाग, अधारताल थाना और क्राईम ब्रांच की कार्यवाही
जबलपुर। शहर में होने वाली चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे बदमाशों को पकड़ा है, जो चाकूबाजी में लिप्त रहे। इन 8 आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 35 चायनीज चाकू जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि चाकू लाने वाली जगह की पतासाजी की जा सके।
ये हैं आरोपी
थाना माढोताल
हर्ष उर्फ डेविड पटेल, उजरोड, पाटन
शेख हसन, आजाद नगर, हनुमानताल
थाना बेलबाग
आकाश डुमार, पड़रिया, पाटन
सौरभ गौर, पड़रिया, पाटन
थाना गोहलपुर
सूरज उर्फ सूजल चौधरी, पंजाब बैक कालोनी, कोतवाली
नितिन चौधरी, न्यू बस्ती, माढोताल
निखिल सेन, नई बस्ती, माढोताल
थाना अधारताल
गौरव उर्फ आर्यन नेमा, आशा नगर, अधरताल
माढ़ोताल तालाब के पास आरोपियों को पकड़ा गया है। इनके पिट्टू बैग मे 15 नग बटनदार चाईना चाकू व नगदी 360 रूपये तथा शेख हसन अपनी पैंट की जेबों में 10 नग बटनदार चाईना चाकू एवं नगदी 160 रूपये रखे मिला। पूछताछ करने पर पुष्कर राजस्थान की एक दुकान से हर्ष द्वारा 25 चाकू एवं शेख हसन द्वारा 10 चाकू खरीद कर लेकर आना बताया। इन्होंने हर्ष उर्फ डेविड ने 10 चाकू आकाश डुमार निवासी पडरिया नुनसर वाले को बेचना बताया।
बेलबाग में भानतलैया स्कूल के सामने मोपेड लिए खड़े दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपी आकाश डुमार की दाहिने जेब मे 4 बटनदार चाकू एवं सौरभ के पेंट की दाहिनी जेब में 2 बटनदार चाकू रखे मिले। दोनों आरोपियों के कब्जे से 06 बटनदार चाकू एवं मोपेड क्रमांक एमपी 20 जेड जे 8675 जब्त की।
गोहलपुर में रियान स्कूल के पीछे वारदात की नीयत से एक युवक को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी सूरज उर्फ सूजल चौधरी से एक चाकू जब्त किया। इसी तरह आनंद नगर बस स्टॉप के पास नितिन चौधरी से एक चायना बटनदार चाकू और निखिल सेन 1 चायना चाकू जब्त किया।
अधारताल में सामुदायिक भवन के पीछे गौरव उर्फ आर्यन नेमा से जेब जब्त किया। यह आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्ध हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, जुआ, आर्म्स एक्ट के पूर्व से 11 अपराध पंजीबद्ध है।