फर्जी एसआई ' मूली ' गिरफ्तार, कमरे में मिले 7 लाख


राजस्थान के पुलिस अकादमी में ले रही थी दो साल से ट्रेनिंग

जयपुर। फर्जी एसआई बनकर राजस्थान के पुलिस अकादमी में 2 साल तक ट्रेनिंग लेने वाली मूली उर्फ मोना को सीकर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कमरे में 7 लाख रुपये मिले हैं पुलिस के मुताबिक मोना बुगालिया उर्फ मूली नागौर में निम्बा के बास की रहने वाली है, उसके पिता एक ट्रक ड्राइवर बताए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि साल 2023 में जयपुर शास्त्री नगर पुलिस को उसके खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मोना के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए थे। जब पुलिस ने मोना के किराए के कमरे की तलाशी ली थी तो वहां से 7 लाख रुपये, 3 अलग-अलग वर्दी आरपीए के इंटरनल एग्जाम के पेपर और अन्य दस्तावेज बरामद किए थे। मोना बुगालिया उर्फ मूली नागौर में निम्बा के बास की रहने वाली है। मूली ने फर्जी तरीके से पुलिस एकडेमी में ट्रेनिंग ली है। वह सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी, जब वह परीक्षा पास नहीं कर सकी तो 3 साल बाद जब रिजल्ट आया तो उसने सब.इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने की सोशल मीडिया पर खबर फैला दी।

पुलिस ने छानबीन में पाया कि वह वर्दी में ज्यादातर समय आरपीए कैंपस में रहती थी। ट्रेनिंग करने वाले थानेदारों को वो पिछले बैच की अभ्यर्थी बताती थी। मोना को पता था कि एकडेमी में कई बैच के सब इंस्पेक्टर ट्रेनिंग कर रहे थे। वह इस कंन्फयूजन का फायदा उठाती रही। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोना ने और कितने लोगों को ठगा है, उसके पीछे कौन-कौन लोग हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post