24 घंटे में झमाझम बारिश, जबलपुर, शिवपुरी समेत 26 जिलों में नदी, नाले-नालियां उफनाई
भोपाल/जबलपुर। प्रदेश पर छाए बादलों में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम होने की वजह से भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण जबलपुर, शिवपुरी, रीवा, छतरपुर, सागर और नरसिंहपुर समेत 26 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। शिवपुरी में कई गावों में बाढ़ के कारण उनका मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है।
जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर बाढ़ के पानी की वजह से खेतों की मिट्टी आ गई है, जिससे कीचड़ में वाहन फंस रहे हैं। नदियों के उफान पर होने के कारण सागर से बेगमगंज और ग्यारसपुर जाने वाला मार्ग भी बंद कर दिया गया है। शहडोल जिले में भारी बारिश के कारण एक जर्जर मकान गिर गया, जिसमें दबकर पति-पत्नि की मृत्यु हो गई। वहीं शिवपुरी के कई गांवों में बाढ़ आ गई है। घरों में पानी भर गया है। उमरिया में सिंदूरी नदी पुल के ऊपर से बह रही है।
यहां हुई मूसलाधार बारिश
24 घंटों में प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक कटनी के रीठी में 9.1 इंच, मंडला के निवास में 7.4 इंच, बीजाडंडी में 7.1 इंच, पन्ना के अमानगंज में 6.7 इंच, कटनी के उमरिया पान में 6.5 इंच, जबलपुर के कुंडम में 6.1 इंच, उमरिया के नौरोजाबाद में 5.5 इंच, श्योपुर में 6.9 इंच, ग्वालियर के भितरवार में 5.4 इंच, डिंडौरी, दमोह, सागर, निमाड़ी और शहडोल में 4-4 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
बाढ़ का अलर्ट
पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, रीवा, सागर, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए बाढ़ का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
लो प्रेशर से तेज बारिश की आशंका
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में एक मानसून ट्रफ श्रीगंगानगर, भिवानी, आगरा, पुरुलिया और कोलकाता होते उत्तर.पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक है। वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी मध्य प्रदेश एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में हवा की ऊपरी सतह में 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
बारिश की संभावना
6 जुलाई
डिंडोरी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और दमोह में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां 4.5 इंच से 8 इंच तक बारिश की संभावना है।
7 जुलाई
सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति से भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। जबलपुर, विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, देवास, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर और पांढुर्णा में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
8 जुलाई
सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है। जबलपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, अशोकनगर, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, मैहर और पांढुर्णा में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
9 जुलाई
जबलपुर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णां में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।