जबलपुर। मंडला, डिंडौरी क्षे़त्र में तेज बारिश के दौरान उफनाई नर्मदा का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। गौरीघाट में जल स्तर बढ़ गया है। यहां के मंदिर पानी में समा गए हैं। नर्मदा नदी के बीच में बने मां नर्मदा मंदिर का गंुबद सोमवार शाम को सिर्फ दिखाई दे रहा था। तेज बारिश और आकाशीय बिजली का दौर रहा। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि कई बार आकाशीय बिजली मंदिर तक पहुंची है लेकिन उससे मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। गौरीघाट में पूजन-अर्चन करने वाले अभिषेक मिश्रा ने इस बात का खुलासा किया है कि सालों से यह होता चला आ रहा है कि आकाशीय बिजली मंदिर पर कई बार गिरी है लेकिन इससे मंदिर को कुछ भी नहीं हुआ। यह सब मां की कृपा है।
जबलपुर। मंडला, डिंडौरी क्षे़त्र में तेज बारिश के दौरान उफनाई नर्मदा का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। गौरीघाट में जल स्तर बढ़ गया है। यहां के मंदिर पानी में समा गए हैं। नर्मदा नदी के बीच में बने मां नर्मदा मंदिर का गंुबद सोमवार शाम को सिर्फ दिखाई दे रहा था। तेज बारिश और आकाशीय बिजली का दौर रहा। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि कई बार आकाशीय बिजली मंदिर तक पहुंची है लेकिन उससे मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। गौरीघाट में पूजन-अर्चन करने वाले अभिषेक मिश्रा ने इस बात का खुलासा किया है कि सालों से यह होता चला आ रहा है कि आकाशीय बिजली मंदिर पर कई बार गिरी है लेकिन इससे मंदिर को कुछ भी नहीं हुआ। यह सब मां की कृपा है।