रेलवे ने जबलपुर होकर चलने वाली इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के बढ़ाये 52 फेरे, मुंबई-यूपी के यात्रियों को होगा फायदा

 

जबलपुर/मुंबई. रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस और कानपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को अब 52 अतिरिक्त फेरे चलाने का फैसला किया है। खास बात यह है कि अब यह स्पेशल ट्रेन संशोधित कोच संरचना के साथ चलेगी, ताकि अधिक यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा मिल सके।

ट्रेन संख्या 04152 जो मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कानपुर के लिए चलाई जाती है, अब हर शनिवार शाम 5:15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3:45 बजे कानपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन अब 27 दिसंबर 2025 (कुल 26 सेवाएं) तक चलेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 04151 हर शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे कानपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 दिसंबर 2025 तक यात्रियों को सेवा (कुल 26 सेवाएं) देगी।

यहां होगा ठहराव

इस ट्रेन का मार्ग कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा जिसमें इगतपुरी, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू और फतेहपुर शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post