50 हजार रुपए की सुपारी देकर कराई पड़ोसी की हत्या, वारदात कराने वाला आरोपी गिरफ्तार, खितौला में हुए हत्याकांड का खुलासा

 

जबलपुर। खितौला के सकरी मोहल्ला में मल्खे चौधरी की हत्या के मामले में एक आरोपी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसने शैलेन्द्र  पांडेय को 50 हजार रुपए की सुपारी देकर वारदात कराई। शैलेन्द्र पांडेय एक अन्य मामले में न्यायिक अभिरक्षा में जेल में है। इस आशय की जानकारी एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने आज कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है। 

                       एएसपी श्री शर्मा ने कताया कि सकरी मोहल्ला खितौला में ५ दिसम्बर २०२४ को  मल्खे चक्रवर्ती  उम्र ४७ साल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस दौरान पता चला कि पडोसी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती से पुरानी व्यवसायिक प्रतिद्ववंदता को लेकर काफी विवाद होता रहता था। इसी आधार पर तकनीकी साक्ष्यो को संकलित किया जाकर अध्ययन करते हुये लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की गई जिस पर पाया गया कि पिछले साल मृतक मल्खे चक्रवर्ती और लल्लू चक्रवर्ती के भाई चंदन चक्रवर्ती के साथ वाद.विवाद एव ंचाकूबाजी हुई थी जिसका केस माननीय न्यायालय में चल रहा है। मल्खे चक्रवर्ती लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती की दुकान में ग्राहको को भी गाली-गलौच करता था। जिसके चलते कारण व्यापार में नुकसान होता  था। लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती ने मल्खे चक्रवर्ती को रास्ते से अलग करने की योजना बनाई और खितौला निवासी शैलेन्द्र पाण्डे से इस संबंध में बातचीत की।  जिसके द्वारा ५० हजार रूपये में मल्खे चक्रवर्ती की हत्या करने की सुपारी ली गई।  योजना के अनुसार घटना दिनांक को रात्रि में जब मल्खे चक्रवर्ती की दुकान में कोई नही था तब इसकी जानकारी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती ने  शैलेन्द्र पाण्डे को दियाए सूचना मिलने पर  पर शैलेन्द्र पाण्डे गोली मारकर मल्खे चक्रवर्ती की हत्या करके घर के पीछे रास्ते से फरार हो गया।  लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं सिम कार्ड जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का दूसरा  आरोपी शैलेन्द्र पाण्डे कटनी जेल में निरूद्ध है जिस हेतु माननीय न्यायालय से अनुमति उपरांत घटना के संबंधी में आगे पूछतांछ की जाना है।


Post a Comment

Previous Post Next Post