जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के प्रथम तल स्थित कार्मिक विभाग के हाल सी में पिछले एक माह से फॉल्स सीलिंग लगाने का काम चल रहा था इसी दौरान आज मंगलवार 22 जुलाई की सुबह कार्यालय खुलते ही अचानक सीलिंग नीचे गिर गया, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, वे आफिस से बाहर निकल आये.
बताया जाता है कि डीआरएम कार्यालय में इन दिनों अनेक विभाग में फॉल्स सीलिंग का काम चल रहा है, इसी क्रम में कार्मिक विभाग के हाल सी में फॉल्स सीलिंग लगाने का काम पिछले एक माह से चल रहा है, यह काम अभी पूरा भी नहीं हुआ था कि आज सुबह अचानक नीचे गिर गई.
यह तो अच्छा था कि जाहं पर सीलिंग गिरी, वहां पर कोई कर्मचारी नहीं था, लेकिन तेज आवाज से सीलिंग गिरने से हड़कंप की स्थिति बनी रही. कर्मचारियों में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं थी. लोग कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा रहे थे. उनका कहना था कि यदि कार्य गुणवत्तापूर्ण होता तो सीलिंग नहीं गिरता.