इराक- शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की मौके पर ही मौत, 60 जख्मी

 इराक. पूर्वी इराक के अल-कुट शहर के एक हाइपर मार्केट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इमारत पर आग लगने की घटना का वीडियो वायरल हो गया।

अल-कुट शहर में एक पांच मंजिला इमारत में रात में आग लग गई और दूर-दूर तक लपटें दिखाई दे रही हैं। हालांकि, फायर ब्रिगेड लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। अल-कुट के गवर्नर ने कहा कि जांच के शुरुआती नतीजे 48 घंटे के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे।

गवर्नर ने कहा कि इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमे दायर किए गए हैं। उन्होंने इसे त्रासदी और आपदा करार दिया है। ये घटना कूत शहर के लिए बड़ा झटका है हालांकि इराक में इस तरह आग लगने की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं। साल 2021 में बगदाद के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक विस्फोट से 82 लोग मारे गए थे जबकि साल 2023 में निनेवेह के एक मैरिज हॉल में आतिशबाजी से लगी आग में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post