खंडवा. सेंट्रल रेलवे भुसावल मंडल ने खंडवा स्टेशन परिक्षेत्र की जमीनों पर बनी मजारों को हटाने का नोटिस दिया है। रेलवे ने मजारों पर यह नोटिस चस्पा करते हुए सात दिन के भीतर जवाब मांगा है।
नोटिस में रेलवे ने लिखा है कि अवैध निर्माण मजार/मस्जिद जो रेलवे भूमि की रेलवे सीमा में है। अवैध निर्माण से संबंधित यदि किसी व्यक्ति के पास वैध दस्तावेज हो तो सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) के कार्यालय में सात दिन के भीतर में सूचना दे। अन्यथा उक्त अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया रेलवे द्वारा की जाएगी।
इधर, रेलवे द्वारा जारी नोटिस को देखने के बाद मुस्लिम समाज के लोग सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे। जहां पर रेलवे के अधिकारियों ने उन्हें अपनी आपत्ति भुसावल मंडल कार्यालय दर्ज कराने की सलाह दी गई। गौरतलब है रेलवे की जमीन पर तीन पुलिया की ओर राजधानी कॉलोनी के पास, लोहारी नाका के करीब और मालगोदाम पर कुल चार मजार हैं।