जबलपुर। एमपी के जबलपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान का बेटा सरताज, उसका भाई व दो अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस, दो लग्जरी कार बरामद की है। खबर है कि सरताज को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं रज्जाक के भाई व एक अन्य को सिवनी से गिरफ्तार किया गया है।
खबर है कि हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का भाई मेहमूद अपने दो साथियों के साथ सिवनी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान वे एक रिसार्ट में जाकर रुके, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को खबर मिली कि रज्जाक बेटा सरताज जो लम्बे समय से फरार है, वह भी जबलपुर के ओमती क्षेत्र में आया है। जिसपर पुलिस की एक टीम ने दविश देकर सरताज कों भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो लग्जरी कार, एक पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि रज्जाक पहलवान का बेटा सरताज व भाई मेहमूद फरारी के दौरान देश के अलग अलग हिस्सों में छिपे रहे, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। वही रज्जाक पहलवान इन दिनों न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद है। सरताज पर भी कई प्रकरण दर्ज है, जिनमें पुलिस को तलाश रही सरताज व मेहमूद पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम भी घोषित किया गया था। I