जबलपुर. एमपी के जबलपुर में खाद्य विभाग द्वारा मिलिंग के लिए आवंटित उपार्जित धान के फर्जी परिवहन के माध्यम से खुर्द-बुर्द करके शासन के साथ धाेखाधड़ी कर आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले 28 मिलर्स, कर्मचारी व अन्य के खिलाफ जिला प्रशासन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.
बताया जाता है कि शासन द्ारा मध्य प्रदेश सिविल सप्लाइज कार्पाेरेशन काे उपार्जन एजेंसी नियुक्त किया गया है. उपार्जन एजेेंसी द्ारा राइस मिलर से उपार्जित धान की मिलिंग करवाकर चावल तैयार किया जाता है.अैार उक्त चावल काे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानाें से उपभाेक्ता काे वितरित किया जाता है. किंत कुछ मिलर्स गड़बड़ी करके परिवहन कार्य में गड़बड़ी करते हुए शासन के साथ धाेखाधड़ी करके राजस्व की हानि पहुंचाई गई.
55 वाहनाें के नंबर फर्जी पाये गये
जांंच में यह बात सामने आई कि मिलर्स, व्यापारियाें ने परिवहन में लगे जिन ट्रक नंबर बताये, उनमें से 44 वाहन नंबर फर्जी पाये गये हैं. जितना परिवहन बताया गया है, उसके मुताबिक लगभग 56.44 कराेड़ का घाेटाला पाया गया. धान परिवहन के लिए जाे ट्रक नंबर बताये गये, वे कार व अन्य वाहन के मिले हैं.