एमपी में अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी नदी-नाले उफान पर, आज 28 जिलों में अलर्ट

भोपाल. मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने से प्रदेश में बाढ़ के हालात है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में स्थिति बिगड़ गई है। नदी-नाले उफान पर है। मंडला, डिंडौरी, टीकमगढ़ में घरों में पानी घुस गया है। शनिवार 5 जुलाई को 28 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट है। अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। शनिवार को मंडला और डिंडौरी में स्कूलों की छुट्‌टी रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। अगले 24 घंटे में इन जिलों में 8 इंच तक पानी गिर सकता है।

भोपाल, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बाकी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

डिंडौरी, मंडला, टीकमगढ़ में बाढ़ के हालात इससे पहले शुक्रवार को कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात रहे। मंडला में भारी बारिश से नेशनल हाईवे-30 पर लैंड स्लाइड के कारण जबलपुर-मंडला मार्ग बंद हो गया। यहां नर्मदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेवल पर पहुंच गया। जिले के कारिया गांव में पानी ज्यादा भर गया। इस कारण एसडीईआरएफ ने लोगों का रेस्क्यू किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post