ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवडिय़ों से भरा ट्रक पलटा, 3 की मौत, कई श्रद्धालु घायल

ऋषिकेश. उत्तराखंड के टिहरी जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कांवडिय़ों से भरा एक ट्रक पलट गया. हादसे में तीन कांवडिय़ों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई कांवड़िये घायल भी हुई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब कांवडिय़ों को लेकर एक ट्रक ऋषिकेश से चंबा जा रहा था. लेकिन नरेंद्र नगर के पास ये अनियंत्रित होकर पलट गया.


ये हादसा टिहरी जिले में हुआ है. जब कांवडिय़ों से भरा ट्रक ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल और फकोट के बीच पहुंचा था. तभी ये हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है. जबकि 16 कांवडिय़ा घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस ट्रक में 19 कांवडिय़ा सवार थे. सभी घायलों को फकोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं एसडीआरएफ की टीम बचाव अभियान चला रही है.

टिहरी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो तीर्थ यात्री ट्रक के नीचे दबे मिले हैं. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है. जबकि आठ लोगों का नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. वहीं एक व्यक्ति का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में उपचार चर लगा है. टिहरी के जिलाधिकारी ने बताया कि कांवडिय़ों से भरा ट्रक खाड़ी से करीब दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर पलट गया.

सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post