WCREU को दो दिन मोहलत, खाली नहीं हुआ दफ्तर तो होगी कार्रवाई


पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर-कोटा मंडल ने यूनियन को दिया अल्टीमेटम, मचा हड़कंप

जबलपुर। पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर और कोटा रेल मंडल ने वेस्ट सेंट्र्ल एम्पलाइज यूनियन को अल्टीमेटम दे दिया है कि दो दिनों के भीतर कार्यालय-आवास खाली कर दें। अन्यथा रेल प्रशासन कार्रवाई करेगा। रेल मंडलों ने यूनियन को यह चेतावनी सीक्रेट बैलेट चुनाव 2024 में मान्यता प्राप्त करने में असफल कर्मचारी संगठन से रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं वापस लेने के लिए दी है। इसमें सीयूजी सिम, कार्ड पास, प्रतिनियुक्ति सुविधा, रेल कार्यालय व आवास आदि को डिस्कन्टीन्यू कर दिया है। 



जबलपुर रेल मंडल के सहायक कार्मिक अधिकारी, कल्याण अधिकारी शची पति नंदन ने 2 जुलाई और कोटा रेल मंडल प्रबंधक कार्मिक ने 1 जुलाई को डब्ल्यूसीआरईयू को दिए गए पत्र में स्पष्ट लिखा है कि यूनियन रेलवे के द्वारा दी गई सुविधाओं को आगामी 4 जुलाई के शाम 6 बजे तक वापस करें अन्यथा उनके विरूद् कार्रवाई की जाएगी।

ये रहा मामला

वेसेरेएयू ने उच्च न्यायालय, जयपुर में रिट पिटीशन दायर की थी। न्यायालय ने अंतरिम आदेशों में इस कार्यालय के पत्र पर स्टे जारी किया गया था। इस क्रम में अदालत ने रिट पिटीशन के क्रियान्वयन पर 27 जून को आवेदक वेस्ट सेंट्र्ल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के आवेदन का रेल प्रशासन द्वारा निस्तारण कर दिया गया। न्यायालय का स्टे भी हट गया है। इस आधार पर रेल प्रशासन ने डब्ल्यूसीआरईयू को एकाउंट पर प्रदान की गयी समस्त सुविधाओं को डिस्कन्टीन्यू कर दिया है। डब्ल्यूसीआरईयू के जबलपुरए भोपाल और कोटा सहित भोपाल और कोटा कारखानों के यूनियन कार्यालयों एवं युनियन एकाउंट पर लिये गये रेल आवासों को अविलंब खाली करवाने के आदेश दिए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post