चेन्नई. तमिलनाडु के शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विरुधुनगर जिले के अंडियापुरम गांव स्थित मरियम्मल फायरवर्क्स में लगभग 50 मजदूर पटाखे बनाने के काम में लगे थे।
दोपहर एक वर्किंग शेड में अचानक धमाका हो गया, जिसमें तीन मजदूर की मौत हो गई। तीन घायल मजदूरों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।