छत्तीसगढ़- गहरी खाई में गिरी ट्रक, 3 की मौत, बैलेंस बिगड़ने से हादसा; मलबे में दबा मिला शव, 2 गंभीर

कबीरधाम. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक ट्रक 60 फीट गहरी खाई में गिर गई, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। आगरपानी गांव के पास गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से हादसा हुआ। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।

11 जुलाई शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने गाड़ी खाई में गिरी देखी तो थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का मलबा हटाया तो देखा 6 लोग दबे थे। गंभीर घायलों को कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। ट्रक के नीचे और भी लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है। जिन्हें ढूंढा जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, देर रात ट्रक के खाई में गिरे होने की आशंका है। इनमें से कुछ लाश अकड़ गए थे। इस रास्ते से लोगों का आवागमन काफी कम होता है। जिसके कारण हादसे का वक्त पर पता नहीं चल सका होगा। सुबह ग्रामीण जब जंगल की तरफ गए तो ट्रक गिरा मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post