छतरपुर। दो बच्चों की मां पर प्रेम का ऐसा भूत छाया कि उसने शादी के 27 साल बाद पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ भाग गई। यह मामला छतरपुर के बमनौरा रामटौरिया का है। पुलिस ने बताया कि पति अपने बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के भरण-पोषण के लिए गुजरात के मोरबी शहर में मजदूरी करता है। घर पर उनकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रहती थी।
पत्नी के भागने की खबर मिलते ही पति ने परदेस से घर लौटकर रामटौरिया पुलिस चौकी में शिकायत की है। पति ने आरोप लगाया है कि ष्उसकी पत्नी घर में रखे पैसे और सोने-चांदी के आभूषण लेकर भागी है। उसने बताया कि उसकी शादी 27 साल पहले हुई थी। उनका एक बेटा और एक बेटी है। परिवार चलाने के लिए वह गुजरात में मजदूरी करता है। पति ने बताया उसकी पत्नी का किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह घंटों फोन पर किसी से बात करती रहती थी। जब बेटे ने इस बारे में मुझे बताया तो मैंने उससे पूछा तो वह डेढ़ महीने पहले प्रेमी के साथ भाग गई। पति का आरोप है कि किसी अमित खरे नाम के शख्स से उसका अफेयर चल रहा है। पत्नी ने पति की बहन के मोबाइल पर फोटो भेजा है, जिसमें बताया कि उसने दूसरी शादी कर ली है।
रामटोरिया चौकी प्रभारी दौलत सिंह ने बताया पीड़ित पति ने शिकायत की है। मामले में जांच की जा रही है। जिस युवक पर शक जाहिर किया है, उससे पूछताछ की जाएगी।