पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम कांटी बड़वारा जिला कटनी में रहने वाले किसान बाराती चौधरी उम्र 40 वर्ष आज सुबह दस बजे के लगभग पानी लगाने के लिए खेत में पहुंचे। बाराती ने जैसे ही मोटर चालू करने बिजली का तार पकड़ा तभी करंट का जोरदार झटका लगा और मौत हो गई। किसान को गिरते देख आसपास के किसानों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए, जिन्होने बाराती चौधरी को शासकीय अस्पताल पहुंचाया, वहां पर भी डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बाराती चौधरी अविवाहित थे, वे अपने अपने पिता बैसाखू चौधरी के साथ ही रहते थे। पिता व पुत्र दोनों ही खेती किसानी करके अपना जीवन गुजार रहे थे। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि खेतों में लम्बे समय से खुले तार पड़े है, जिसकी शिकायत जिम्मेदारों को की गई, इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जो किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन जाएगी।