नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान से दिल्ली जाने वाली 27 ट्रेनों को 20 से 29 जुलाई के बीच कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही 22 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 8 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है। इस कारण जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।
दरअसल, दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर मेंटेनेंस (रखरखाव) के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इनमें जयपुर से दिल्ली के लिए रोज चलने वाली जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन भी शामिल है।
उत्तर पश्चिम रेलवे की सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि उत्तर रेलवे, दिल्ली मंडल के दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। जिसके कारण ट्रेनों को रद्द,डायवर्ट, शार्ट टर्मिनेट किया गया है.
दिल्ली-राजस्थान के रूट वाली ये ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 12985 जयपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर 21 से 28 जुलाई
गाड़ी संख्या 12986 दिल्ली सराय रोहिल्ला – जयपुर डबल डेकर 21 से 28 जुलाई
गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर – दिल्ली सराय रोहिल्ला 20 से 27 जुलाई तक रद्द।
गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला – जोधपुर 21 से 28 जुलाई तक रद्द।
गाड़ी संख्या 22422 जोधपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला 21 से 29 जुलाई तक रद्द।
गाड़ी संख्या 12457 दिल्ली सराय – बीकानेर 21 से 29 जुलाई तक रद्द।
गाड़ी संख्या 22463 दिल्ली सराय रोहिल्ला – बीकानेर 25 और 27 जुलाई को रद्द
गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला – बांद्रा टर्मिनस, 24, 26 और 28 जुलाई
गाड़ी संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस – दिल्ली सराय रोहिल्ला, 23, 25 और 27 जुलाई
गाड़ी संख्या 20937 पोरबंदर – दिल्ली सराय रोहिल्ला, 22 और 26 जुलाई को रद्द
गाड़ी संख्या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला – पोरबंदर 24 और 28 जुलाई को रद्द
गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला 20 से 27 अगस्त तक
गाड़ी संख्या 22482 दिल्ली सराय रोहिल्ला – जोधपुर 21 से 28 जुलाई तक
गाड़ी संख्या 54085 दिल्ली सराय रोहिल्ला – सातरोड, 21 से 28 जुलाई
गाड़ी संख्या 54086 सातरोड – दिल्ली सराय रोहिल्ला, 21 से 28 जुलाई
गाड़ी संख्या 54309 दिल्ली सराय रोहिल्ला – हिसार, 24 से 28 जुलाई तक
गाड़ी संख्या 54316 हिसार – रेवाड़ी, 24 से 28 जुलाई तक रद्द
गाड़ी संख्या 54315 रेवाड़ी – हिसार, 24 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 54310 हिसार – दिल्ली, 24 से 29 जुलाई तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 54413 दिल्ली – रेवाड़ी, 24 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 54414 रेवाड़ी – दिल्ली, (54414)- 24 से 28 जुलाई तक
गाड़ी संख्या 54417 दिल्ली – रेवाड़ी, 24 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 54420 रेवाड़ी – दिल्ली, 24 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 54421 दिल्ली – रेवाड़ी, 24 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 74002 रेवाड़ी – दिल्ली, 21 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 74003 दिल्ली – रेवाड़ी, 21 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी।