मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (21 जुलाई) को सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 82,200 पर बंद हुआ। दिन के निचले स्तर से इसमें करीब 700 अंक की रिकवरी हुई। इधर, निफ्टी में भी 122 अंक की तेजी रही, ये 25,091 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट रही। बेहतर तिमाही रेवेन्यू के चलते इटरनल (जोमैटो) का शेयर 7.5 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एमएंडएम के शेयरों में भी 2.70 प्रतिशत तक की तेजी रही। रिलायंस में 3.23 प्रतिशत की गिरावट रही। एचसीएल टेक, एचयूएल और टीसीएस नीचे बंद हुए।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी, 21 में गिरावट रही, एक बिना बदलाव के बंद हुआ। एनएसई के मेटल, प्राइवेट बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो सेक्टर्स में तेजी रही। वहीं, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी और फार्मा शेयर्स गिरकर बंद हुए।