जबलपुर। महापौर-निगमायुक्त के साथ स्वच्छता टीम की मेहनत लाई रंग लाई है। नगर निगम को स्पेशल अवार्ड के लिए किया गया राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए निगम को भारत सरकार द्वारा 17 जुलाई को सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू की उपस्थिति में महापौर अन्नू, निगमायुक्त प्रीति यादव और नोडल अधिकारी संभव अयाची दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कार प्राप्त करेगें।
निगमायुक्त ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जबलपुर ने अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना ली है। स्वच्छ भारत मिशन ने जबलपुर नगर निगम को स्पेशल कैटेगरी में सम्मानित करने के लिए चयनित किया है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि न सिर्फ सर्वेक्षण के दौरान बल्कि हमेशा ही शहर को साफ-सुथरा रखने के साथ शहरवासियों में स्वच्छता की आदत को विकसित किया जाए। स्पेशल कैटेगरी आवार्ड मिलने का श्रेय शहर के नागरिकों के साथ-साथ निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, स्वास्थ्य प्रभारी एमआईसी सदस्य रजनी कैलाश साहू, स्वच्छता के सभी ब्रांड एम्बेस्डर, अपर आयुक्त व्हीएन बाजपेयी, प्रशांत गोटिया, मनोज श्रीवास्तव, अंजू सिंह ठाकुर, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी और सहायक यंत्री अभिनव मिश्रा सहित स्वच्छता टीम को दिया है।