जबलपुर। मंडला-डिंडौरी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की वजह से बरगी बांध के कैचमेंट एरिए में पानी की बहुतायत को देखते हुए डेम के 17 गेट खोले गए हैं। पानी की आवक की सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। इन गेटों के खोले जाने से बांध के सामने डाउनस्ट्रीम पुल पानी में डूब गया है। गौर और बरगी के बीच का सड़क मार्ग टूट गया है।
डेम सूत्रों के मुताबिक बुधवार को पानी की आवक सामान्य है। इस आवक को देखते हुए आगामी समय में डेम के गेट खोलने की आवश्यकता नजर नहीं आ रही है, लेकिन अचानक होने वाली बारिश को देखते हुए कुछ कहा नहीं जा सकता है। मौजूदा हालात में बांध में जल का स्तर 410.60 मीटर दर्ज किया जा रहा है।
पुल डूबने से आवागमन ठप
जानकार कहते हैं कि पुल डूबने की वजह से आवागमन ठप हो गया है। गौर की ओर से आने वाले छोटे वाहन इस पुल से बरगी की ओर आते-जाते थे, लेकिन मंगलवार शाम 6 बजे के पूर्व ही लोगों को अलर्ट कर दिया गया था। डेम के चार गेट खुलने के कुछ ही देर में डाउनस्ट्रीम पुल पर पानी चढ़ गया था।