उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया. इसके बाद व्यक्ति थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखवाने गया, लेकिन पुलिस ने आनाकानी की. इससे नाराज होकर व्यक्ति ने थाने के पास ही कपड़े उतारे. फिर रोड पर ट्रक और बस के बीच जाकर लेट गया.
उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने पूरे शहर में सनसनी मचा दी है. इस वीडियो में एक व्यक्ति सड़क के बीचो-बीच लेटा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके आसपास से गुजर रहे वाहन हॉर्न बजा रहे, हैं लेकिन वह सड़क से हटने की बजाय कभी ट्रक तो कभी स्कूल बस के सामने लेटकर प्रदर्शन कर रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम विजय सिंह सोलंकी है.
विजय सिंह सोलंकी इंदौर का रहने वाला है. विजय का उज्जैन में ससुराल है. साल 2009 में उसकी बेटी का जन्म चरक अस्पताल में हुआ था. बेटी का जन्म प्रमाण पत्र तो है, लेकिन इस प्रमाण पत्र पर उसका नाम नहीं होने के कारण स्कूल में काफी परेशानी आ रही है. जन्म प्रमाण पत्र में बेटी का नाम दर्ज हो जाए इसीलिए विजय सिंह पिछले काफी दिनों से उज्जैन नगर निगम और चरक अस्पताल के चक्कर लगा रहा था.
बेटी का नाम दर्ज नहीं होने से हुआ परेशान
काफी मशक्कत करने के बाद भी जन्म प्रमाण पत्र में बेटी का नाम दर्ज नहीं हुआ तो वह परेशान होकर ई रिक्शा से घर लौट रहा था, तभी अचानक ई-रिक्शा में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया. मोबाइल चोरी होने पर विजय सिंह इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए चिमनगंज थाना पहुंचा, जहां उसने पुलिस से चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज करने को कहा. इस पर पुलिस ने कुछ आनाकानी कर दी.
थाने के पास ही कपड़े उतारे
इससे नाराज होकर विजय सिंह ने थाने के पास ही कपड़े उतारे और एमआर 4 रोड पर ट्रक और बस के बीच लेट गया. उसके द्वारा कपड़े उतार कर सड़क पर लेटने का वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में विजय सिंह को बस और ट्रक के सामने लेटे और हाथ जोड़कर कार्रवाई करने की बात कहते हुए सुना जा सकता है.
पुलिस नहीं पहुंची लोगों ने हटाया
यह पूरा घटनाक्रम चिमनगंज थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही हुआ, लेकिन विजय सिंह को हटाने के लिए पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. क्षेत्र के लोगों ने ही उसको हटाया और गाडिय़ों का आवागमन शुरू करवाया. यह पूरा हंगामा लगभग आधे घंटे तक चला, जिसमें पहले विजय सिंह ने कपड़े पहनकर ही हंगामा मचाया. जब उसकी बात किसी ने नहीं सुनी तो उसने कपड़े उतार दिए और फिर गाडिय़ों के आगे जाकर उन्हें रोकने लगा. इस दौरान रोड से निकल रहे लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ी.