लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए जारी, सीएम बोले बहनों के लिए खजाना लुटाने की बारी आएगी तो पीछे नहीं हटेंगे..!

 

उज्जैन। एमपी के उज्जैन स्थित नलवा से सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि जारी है। इस बार 250 रुपए रक्षाबंधन के भी दिए गए हैं। महिलाओं को कुल 1500 रुपए भेजे गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉण् मोहन यादव ने कहा कि बहन एक घर मायका व दूसरा घर ससुराल को धन्य बनाती है। जब हमने लाड़ली बहना योजना चालू की। जबकि ये कांग्रेस के लोग थेए इन्होंने एक कौड़ी भी नहीं दी। जब बहनों को देने की योजना आई तो ये चुनाव से पहले छाती पीट-पीट कर कह रहे थे कि पैसा कहां से लाओगे। लुटा दिया। हम कह रहे हैं कि बहनों के लिए खजाना लुटाने की बारी आएगी तो पीछे नहीं हटेंगे।

                              मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन कालिदास अकादमी में आयोजित निषाद सम्मेलन का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने 430 मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स के स्वीकृति पत्र बांटे।। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भगवान श्रीराम और निषाद राज महाराज की मित्रता का वर्णन करते हुए कहा कि सबसे पहले भगवान राम को पहचानने वाला कोई व्यक्ति थे तो वे महाराज निषाद राज थे। निषाद समाज मौत को आंख से आंख मिलाकर पानी में खेती करने वाला समाज है। जो इंडस्ट्रीज को लाभ मिल रहे वर्तमान में वही लाभ भविष्य में मछली पालकों को मिलेगा। सीएम ने कहा नशा विरोधी अभियान का हिस्सा बने नशे से बचेए दो पैसा बचाएं, मौत, शादी विवाह में फालतू पैसा बर्बाद नहीं करना। इस मौके पर सीएम ने 100 गाडिय़ां हितग्राहियों को दी। प्रदेश में कुल 430 गाडिय़ों का वितरण होगा। सभी गाडिय़ों में आईस बॉक्स लगाए गए हैं। कार्यक्रम में जबलपुर, छिदंवाड़ा व डिंडोरी से 4000 से अधिक आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। यहां उनके साथ प्रभारी मंत्री, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद रहे। 

सीएम डॉ यादव सपत्नीक भस्म आरती में हुए शामिल-

मुख्यमंत्री डॉ यादव इन दिनों उज्जैन में हैं। श्रावण माह के दूसरे दिन आज उन्होंने सपत्नीक भगवान महाकाल ने दर्शन किए। पूजा-अर्चना की व भस्म आरती में शामिल हुए। इसके बाद शिप्रा नदी के नरसिंह घाट पर डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की असीम कृपा से ही मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। मैं बाबा से प्रार्थना करता हूं कि हमारा प्रदेश आत्मनिर्भरता, रोजगार, शिक्षा व आध्यात्म के मार्ग पर सतत आगे बढ़ता रहे। सीएम यादव ने यह भी कहा कि सावन महाकाल की कृपा प्राप्त करने का सर्वोत्तम समय होता है और इस पवित्र माह में किया गया संकल्प निश्चित ही जनकल्याण में परिणत होता है। 

कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में 22.65 करोड़ रुपए की लागत के 453 स्मार्ट फिश पार्लर, 40 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे अत्याधुनिक अंडर वॉटर टनल सहित एक्वा पार्क और 91.80 करोड़ रुपए की लागत से इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केजेस के माध्यम से मत्स्य उत्पादन में वृद्धि एवं रोजगार सृजन का वर्चुअल भूमि-पूजन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post