रेल संरक्षा के 14 ' सजग प्रहरी ' सम्मानित


जबलपुर।
रेल संरक्षा में गुरूवार को 14 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। इन कर्मियों ने होने वाली संभावित रेल फ्रैक्चर, हार्ड एक्सल आदि को समय पूर्व पहचान कर सजगता और सतर्कता से संभावित दुर्घटना से बचाव कर संरक्षा रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सभी कर्मचारियों को सम्मान स्वरुप डीआरएम कमल कुमार तलरेजा ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किये। इन कर्मचारियों में गौरव सचदेवा वरि ट्रेन मैनेजर गुड्स कटनी, हरिकेश गुर्जर वरि गुड्स ट्रेन मैनेजर नकज, रविशंकर मिश्रा गुड्स ट्रेन मैनेजर सतना, नेतराम नाई स्टेशन मास्टर पिपरिया, गोविन्द प्रसाद प्वाइंट्स मैन लगरगवां, नितिन सिंह चैहान प्वाइंट्स मैन ए करहिया भदौली, शैलेन्द्र सिंह परमार स्टेशन प्रबंधक बिक्रमपुर, विद्यानन्द मिश्रा स्टेशन प्रबंधक चितहरा, कुमार नवनीत झा लोको पायलट गुड्स सागर, बाबू लाल मीना लोको पायलट गुड्स नकज, कुलदीप सिंह ठाकुर लोको पायलट गुड्स झुकेही, अंकुश तिवारी ट्रैक मेंटेनर कटनी मुड़वारा, समीर प्रकाश ट्रैक मेंटेनर.कटनी मुड़वारा, पवन कुमार ईएसएम सल्हना शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post