करंट की चपेट में आए 11 पशुओं की मौत, दो गांव में हादसा, ग्रामीण बोले शिकायतों पर गंभीरता से नही लेते बिजली कंपनी के अधिकारी

 

सतना। सतना स्थित ग्राम भैंसवार व झिंगोदर गांव में 11 मवेशियों की खेत में कटे तार से करंट लगने से मौत हो गई। भैंसों को मृत हालत में देख मालिकों सहित गांव के लोग पहुंच गए। जिनका कहना है था कि तारों को लेकर कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उन्होने ध्यान नहीं दिया। 

                                बताया गया है कि सतना के ग्राम भैंसवार व झिंगोदर में ग्रामीणजन अपने मवेशियों को चरने के लिए गांव में छोड़ देते है। आज झिंगोदर गांव में किसान इंद्रपाल की तीन भैंस व भैंसवार में आठ भैंस बिजली के कटे तारों की चपेट में आ गई, जिन्हे करंट का जोरदार झटका लगने से मौत हो गई। करंट से मौत होने की खबर गांव में आग की तरह फै ल गई। देखते देखते गांव के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जिन्होने बिजली अधिकारियों को खबर दी, इसके बाद भी न तो बिजली काटी गर्ई। किसान का आरोप है कि बिजली कंपनी सूचनाओं को गंभीरता से नहीं लेती है, जिसके कारण इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। किसानों का कहना है कि भैंसों की मौत से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, क्योंकि दूध से परिवार का भरण पोषण होता रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post