सुरक्षा एजेंसी ने युवक को किया पुलिस के हवाले
जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट पर फ्लायर्स के बैग में मंगलवार को जिंदा कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। डुमना एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंन्सी ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले किया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को डुमना विमानतल पर इंडिगो विमान से जबलपुर से बेंगलुरु की यात्रा करने पहुंचे शहडोल निवासी अतीक अहमद नामक युवक के बैग में कारतूस मिला। सुरक्षा जवानों ने आनन-फानन में युवक को यात्रियों की कतार से दूर किया और पुलिस के हवाले किया।
खमरिया पुलिस के मुताबिक युवक से पूछताछ की जा रही है। यह युवक शहडोल का रहने वाला है। चैकिंग के दौरान उसके बैग में रखे कारतूस एक्स-रे मशीन में दिखाई दिए थे, जिससे गार्ड्स ने उसे तत्काल रोक लिया था। बताया जा रहा है कि अतीक के बैग में इसके अलावा कुछ और संदिग्ध सामान मिले हैं।