नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि अब रेलवे खुद ही विशेष रेलवे योजना के फंड का उपयोग कर रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) और रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) के लिए अप्रोच रोड का निर्माण करेगा। पहले, रेलवे आरयूबी या आरओबी बनाने के बाद अप्रोच रोड को अधूरा छोड़ देता था, जिससे प्रोजेक्ट में देरी होती थी। इस नए फैसले का उद्देश्य प्रोजेक्ट में रुकावट को रोकना और समय पर पूरा होना सुनिश्चित करना है।
रेलवे बोर्ड में सिविल इंजीनियरिंग के कार्यकारी निदेशक ने इस फैसले से सभी क्षेत्रीय रेलों (जाोनों) को अवगत करा दिया है। निर्देश में निर्दिष्ट किया गया है कि रेलवे एक विशेष रेलवे योजना के तहत आरओबी या आरयूबी परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि पर अप्रोच रोड का निर्माण करेगा। अप्रोच रोड को अधूरा छोडऩे से यात्रियों को असुविधा होती है, खासकर बारिश के मौसम में, जिससे जलभराव, दुर्घटनाएं और चोट लगने की संभावना होती है.