हाइवे पर फिर लूट, कटंगी के परिवार को बनाया निशाना

अस्थि विसर्जन करके लौट रहा था परिवार, सिहोरा के बाद पीरबाबा में वारदात

जबलपुर। रीवा-नागपुर हाइवे पर एक हफ्ते के भीतर लूट की दूसरी वारदात सामने आई है, जिसमें कटंगी के रहने वाले एक परिवार को अज्ञात युवकों ने लूट का शिकार बना दिया। ये परिवार प्रयागराज में अस्थि विसर्जन के बाद घर लौट रहा था। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि हाल ही में सिहोरा के पास पन्ना के रहने वाले दम्पति से 50 हजार लूट लिए गए थे। वे भी प्रयागराज से लौट रहे थे।

कटनी पुलिस के मुताबिक हाइवे के पीर बाबा से चाका हिस्से में रविवार की रात लूट की घटना सामने आई है। पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट नहीं की है लेकिन मामले में पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि जबलपुर के कंटगी स्थित घनौली गांव में रहने वाले रामरतन गर्ग अपनी माता के निधन के बाद अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के साथ  चारपहिया वाहन से प्रयागराज गए थे। शुक्रवार देर रात लौटते समय चाका से पीरबाबा के बीच निस्तार के लिए चारपहिया वाहन को रोका था, तभी बाइक में सवार होकर तीन अज्ञात युवक पहुंचे थे। युवकों ने चाकू अड़ा दिया और कहने लगे कि जितने रुपए है सब दे दो, नहीं तो मर्डर कर देंगे। घबराए परिजनों ने 30 हजार रुपए बदमाशों को दे दिए। बदमाशों ने कार में बैठी दो महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और कान के आभूषण छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गए। घटनास्थल से आगे ढाबे वाले की मदद से यह मामला पुलिस तक पहुंचा।

गमगीन माहौल में एफआइआर से किया इनकार

पीड़ित परिवार ने गमगीन माहौल होने से एफआईआर से पुलिस को मना कर दिया है। पुलिस परिजनों के बताए हुलिए के आधार पर अज्ञात युवकों की छानबीन कर रही है।

सिहोरा के पास हो चुकी है लूट

हाल ही में प्रयागराज से लौट रहे पन्ना के एक दम्पति को लूट का शिकार बनाया था। इसमें भी मोटरसाइकिल सवार तीन युवक थे। लूट में दम्पति से पचास हजार रूपये लूट लिए गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post