सिवनी। एमपी के सिवनी में आज सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कुएं की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। शवों को निकाल लिया गया है। यह घटना झूलेलाल कॉलोनी में घटित हुई है।
दरअसल, यहां रहने वाले एक मकान में कुआं है। जिसकी सफाई करने के लिए आज सोमवार को मजदूरों को बुलाया गया था। जैसे ही वे अंदर दाखिल हुए उनका दम घुटने लगा। ऑक्सीजन की कमी की वजह से दोनों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।