रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरा डम्पर, जबलपुर- मंडला रोड पर हादसा, चालक की मौत

जबलपुर/मंडला। एमपी के मंडला-जबलपुर रोड पर आज तड़के डम्पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए बालई नदी में गिर गया। हादसे में डम्पर चालक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब डम्पर रेत लोड कर जबलपुर की ओर आ रहा था। खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। 

   पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंडला से रेत लोड करके डम्पर चालक प्रहलाद सिंह जबलपुर के लिए रवाना हुआ। सुबह 4 बजे के लगभग डम्पर जब बालई नदी पुल नारायणगंज से आगे बढ़ रहा था। इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा, जिसके चलते डम्पर रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे नदी में गिर गया। हादसे में चालक के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। राह चलते वाहन चालकों ने डम्पर को नदी में देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम की मदद से चालक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नारायणगंज स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा दिया। खबर है कि डम्पर चालक प्रहलाद सिंह मानेगांव जबलपुर का रहने वाला है। पुलिस ने घटना की खबर चालक के परिजनों को दे दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post