OMG : इस बल्लेबाज के छक्का जड़ते ही आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते पिच पर तोड़ा दम

फिरोजपुर. पंजाब के फिरोजपुर में रविवार सुबह क्रिकेट मैच के दौरान दिल दहला देने वाली घटना घटी है। हुआ यूं कि एक बल्लेबाज ने गेंदबाज की गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा। छक्का जड़ते ही बल्लेबाज थोड़ा आगे आया और वहीं बैठ गया। फिर चंद सेकंड में वह जमीन पर गिर गया। साथी खिलाड़ी कुछ समझ पाते कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह देख अन्य खिलाडिय़ों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि साथी खिलाड़ी ने उसे सीपीआर भी दी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गगनचुंबी छक्का जड़ते ही आया अटैक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना रविवार सुबह फिरोजपुर के गुरुहर सहाये में घटी है। जहां एक क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह नाम का एक युवक बल्?लेबाजी कर रहा था, जो कि शानदार बल्?लेबाजी कर रहा था। इसी बीच उसने एक हाफ बॉल पर हवाई फायर करते हुए गगनचुंबी छक्का जड़ा और गेंदबाज देखता ही रह गया। 

सीने में तेज दर्द की शिकायत की

वहीं, हरजीत छक्?का जडऩे के बाद कुछ बढ़ा और वहीं क्रीज पर बैठ गया। साथी खिलाड़ी सोच रहे थे कि वह आराम करने के लिए बैठा है, लेकिन इसी बीच उसे हार्ट अटैक आया और वह वहीं जमीन पर गिर गया। उसने सीने में तेज दर्द की शिकायत की तो अन्य साथी खिलाडिय़ों ने उसे सीपीआर भी दिया, लेकिन वह उसकी जान नहीं बचा सके और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post