जबलपुर। विजय नगर में जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन व उनके बेटे व पत्नी पर जबरन धर्मान्तरण का आरोप लगाया गया है। उक्त आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी बहू आकांक्षा अरोरा ने लगाया है। सेना से रिटायर्ड कैप्टन आकांक्षा अरोरा ने ससुराल वालों पर धर्म परिवर्तन करने व शादी के बाद मारपीट कर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए है। पुलिस ने शिकायत पर रिटायर्ड कैप्टन के पति, ससुर, सास पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि अखिलेश मेबिन पहले भी हिन्दू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था।
महिला थाना पुलिस के अनुसार आदर्श नगर नर्मदा रोड निवासी आकांक्षा अरोरा ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वह आर्मी से कैप्टेन के पद से रिटायर्ड है। मेरा विवाह 20 दिसम्बर 2017 को अखिलेश मेबिन के बेटे तनय आईजेफ मेबिन के साथ हुआ था। शादी के पहले पति तनय, ससुर अखिलेश मेबिन, सास नीनू ने मुझपर दबाया बनाया और कहा कि यदि तुमको तनय से शादी करना है तो अपना धर्म छोड़कर क्रिश्चियन धर्म अपनाना होगा। इसके बाद भरतीपुर ओमती स्थित मेथोडिस्ट चर्चा में 10/12/2017 आकांक्षा का जबरन धर्म परिवर्तन कराया, इसके बाद मेरे से शादी की। शादी के बाद तनय मेबिन, अखिलेश मेविन, नीनू मेविन ने मेरे साथ धर्म को लेकर मारपीट कर प्रताडि़त करना शुरु कर दिया, यहां तक कि मेरी नौकरी छुड़वा दी गई। वहीं वर्ष 25/12/2020 को घर से निकाल दिया। इसके बाद से आकांक्षा अरोरा अपने माता पिता के साथ रह रही हूं। अलग होने के बाद 13/08/2023 तनय मेबिन मुझे फोन कर मिलने बोला फिर दूसरे दिन 14/08/2023 को तनय मुझ से मिला और बोला कि 10520 लाख रुपए भीख में दे देंगे समझौता कर ले। तेरा धर्म परिवर्तन तो करा ही दिए हैं। महिला थाना पुलिस ने बताया कि 28 जून को आकांक्षा अरोरा ने थाना उपस्थित हो कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर शादी कर लगातार प्रताडित करने के संबंध में एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। आवेदन अवलोकन एवं पीडि़ता से पूछताछ के बाद प्रथम दृष्टया अपराध धारा 115(2),351 (2) बीएनएस 3,5 मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 घटित होना पाये जान से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।