सागर। सागर के खुरई में एक युवती को प्रेमी ने शादी करने का कहकर रेप किया, इसके बाद दूसरी जगह शादी करा दी। युवती किसी तरह भागकर परिजनों के पास पहुंची, फिर थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने युवती रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो पकडऩे संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार खुरई जिला सागर में एक युवती उम्र 18 वर्ष ने थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि रोहित कुशवाहा नाम के युवक से दोस्ती थी, जिसके चलते दोनों एक दूसरे बातचीत करते रहे। 17 दिसंबर 2024 की रात रोहित ने घर बुलाया। जहां पर रोहित ने अपने कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। बोला कि किसी से कुछ नहीं बताना जल्द ही शादी कर लेगा। दस अप्रेल को रात 12 बजे रोहित यह कहते हुए मोटर साइकल में बिठाकर मकरोनिया सागर स्थित एक हॉस्टल ले गया कि शादी करने चल रहे है। हॉस्टल में रखकर रोहित ने शारीरिक संबंध बनाए लेकिन शादी नहीं की। इधर परिवार के सदस्य युवती की तलाश में इधर से उधर भटक रहे थे। इसके बाद थाना में लापता होने की शिकायत की। इस बीच 26 अप्रेल को युवती ने खुरई देहात थाना पहुंचकर अपने कथन दिए कि मैं रोहित से शादी करुंगी मैने इसलिए ऐसे कथन दिए थे क्योंकि रोहित कुशवाहा ने मुझे धमकी दी थी। 29 अप्रेल को रोहित व उसके पिता रामशरण, रिश्तेदार सुजान तीनों ने जबरदस्ती अमझरा ले जाकर मेरी शादी उल्दन के चंद्रेश कुशवाहा के साथ करा दी। जिसके बाद चंद्रेश ने मेरे साथ गलत काम किया। वहां पर भी धमकी दी गई कि कहीं फोन नही लगाओगी कि यहां पर शादी हुई है। मौका मिलने पर युवती ने अपने भाई को फोन लगाया। भाई उसे लेने उल्दन आया। घर पहुंचकर परिवार वालों को घटनाक्रम की जानकारी दी। फिर थाना पहुंचकर पुलिस को सारा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर रोहित कुशवाहा, उसके पिता रामशरण कुशवाहा, रिश्तेदार सुजान कुशवाहा व चंद्रेश कुशवाहा की तलाश शुरु कर दी। तलाश के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं दो को पकडऩे पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।