तड़के निकली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा, अब चार माह के लिए बंद


भेड़ाघाट परिक्रमा मार्ग पर आध्यात्मिक माहौल

जबलपुर। भेड़ाघाट के हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से प्रत्येक पूर्णिमा को निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा बुधवार के 4बजे सुबह निकाली गई। परिक्रमा में संकीर्तन करते हुए कई चरणों में दंडवत करते संकीर्तन मंडलियों की टोलियां नर्मदे हर का घोष कर रही थी। परिक्रमा मार्ग पर आध्यात्मिक माहौल रहा। 

नर्मदा महाआरती के संस्थापक एवं नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा के अध्यक्ष डॉ सुधीर अग्रवाल, संरक्षक सुषमाशंकर पटेल, मनमोहन दुबे, मीना पटेल, श्याम मनोहर पटेल, दुर्गा पटेल, पप्पू चौबे, विनोद दीवान, मनोज गुलाबबानी, विनोद विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, देवेंद्र नेमा, सत्य प्रकाश नामदेव, प्रभाकर चतुर्वेदी ने बताया कि यह परिक्रमा आश्रम से प्रारंभ होकर पंचवटी, 64 योगिनी धुआंधार कल्याण तपोवन होते हुए लमेटा घाट में नाव से पार कर शनि मंदिर न्यू भेड़ाघाट होते हुए सरस्वती घाट से नाव पार कर आश्रम में समाप्त हुई। आश्रम में विशाल भंडारा का वितरण किया गया। इन्होंने बताया कि यह परिक्रमा चातुर्मास के बाद ही प्रारंभ होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post