MP : बाणसागर में सोन नदी पुल का पिलर झुका, रीवा-शहडोल मार्ग बंद, गाडिय़ों को दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा

शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर बाणसागर स्थित सोन नदी पुल का एक पिलर बुधवार को अचानक झुक गया। पुल के बीच में गड्ढा भी बन गया है। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही के लिए बुढ़वा, कूदरी और बघवार से होकर वैकल्पिक मार्ग तैयार किए हैं। पुलिस ने दोनों तरफ बैरिकेड्स लगाकर मुख्य मार्ग को बंद कर दिया है।

देवलौंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे के अनुसार, बुधवार सुबह एक पुलिस वाहन गुजरने के दौरान यह खतरा सामने आया। पुल का एक हिस्सा शहडोल जिले में और दूसरा हिस्सा मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में आता है।

यह पुल शहडोल-रीवा मार्ग का मुख्य केंद्र है। जिससे होकर सतना, रीवा और उत्तर प्रदेश की यात्रा की जाती है। पुलिस ने कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और एमपीआरडीसी के अधिकारियों को इस खतरे की सूचना दे दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post