MP- भाड़े पर टीचर रखने वाले 5 शिक्षक बर्खास्त, स्कूल में बच्चों को पढ़ाने देते थे ठेका


जबलपुर में भी कुछ स्कूलों में भी यही हो रहा है

जबलपुर/सागर। एमपी के सागर में सरकारी स्कूलों में भाड़े पर टीचर रखने वाले पांच शिक्षकों को कलेक्टर ने बर्खास्त कर दिया है। इस मामले की कलेक्टर संदीप जी आर ने जांच कराई। जांच में पुष्टि होने के बाद यह कार्यवाही की गई है। ये शिक्षक अपने स्थान पर रुपए देकर दूसरे लोगों से स्कूल में पढ़ाई कराते रहे। ऐसा ही कुछ हाल जबलपुर के कुछ सरकारी स्कूलों में जहां पर बच्चों की दर्ज संख्या कम है, वहां पर शिक्षिकाओं ने 3 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर टीचर रखे है, वे सप्ताह या फिर 15 दिन में एक बार स्कूल आती है, जब किसी अधिकारी को आना होता है। जबलपुर कलेक्टर जांच कराए तो हकीकत सामने आ जाएगी। 

        बताया गया है कि सागर जिले के रहली, मालथौन, खुरई, जैसीनगर के शासकीय स्कूलों में शिक्षकों ने किराए पर टीचर रख लिए जो प्रतिदिन स्कूल आकर बच्चों को अध्यापन कराते रहे। इस बात की खबर जब जिला प्रशासन को लगी तो उन्होने जांच समिति गठित कर तथ्य जुटाए। जांच में जांच में पाया गया कि संबंधित शिक्षक सप्ताह में सिर्फ एक बार स्कूल में उपस्थित रहते थे। बाकी दिन उनके स्थान पर निजी व्यक्तियों को पढ़ाने के लिए रखा गया था।  रहली विकासखंड के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक अनिल मिश्रा सप्ताह में केवल एक बार स्कूल आते थे और अपने स्थान पर भगवान दास सकवार को भेजते थे। इसी तरह जैसीनगर के बंजरिया स्कूल की शिक्षक जानकी तिवारी ने गोकल प्रसाद प्रजापति को, खुरई विकासखंड के कजरई स्कूल के शिक्षक अवतार सिंह ठाकुर ने राहुल पंडित को, मालथौन विकासखंड के भेलैया स्कूल में पदस्थ शिक्षक रूपसिंह चढ़ार ने विक्रम सिंह लोधी को व मंझेरा स्कूल में पदस्थ इन्द्र विक्रम सिंह परमार ने ममता अहिरवार को पढ़ाने के लिए रखा था। शिक्षकों को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं मिला। जांच में शासकीय गवाहों व अभिलेखों के आधार पर दोष प्रमाणित पाया गया। 

इन टीचर्स को किया गया है बर्खास्त- 

-अवतार सिंह ठाकुर प्राथमिक शिक्षक, शाला प्राथमिक शाला कजरई, खुरई

-रूपसिंह चढ़ार प्राथमिक शिक्षक शासकीय एकीकृत माध्यमिक शासकीय भेलैया, मालथौन

-अनिल मिश्रा, प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला रहली

-जानकी तिवारी प्राथमिक शिक्षक शाला एकीकृत माध्यमिक शाला बंजरिया  जैसीनगर

-इन्द्र विक्रम सिंह परमार प्राथमिक शिक्षक, शासकीय प्राथमि शासकीय मंझेरा, मालथौन

जबलपुर के शहरी क्षेत्र में है ऐसे हालात-

जबलपुर के शहरी क्षेत्र में शासकीय स्कूलों में शिक्षकों ने किराए पर टीचर रख लिए है, जो 2 से 3 हजार रुपए प्रतिमाह देकर घरों में रह रहे है। खासबात यह है कि ये शिक्षक सप्ताह में किसी एक दिन स्कूल आ जाते है, जब इन्हे पता चलता है कि कोई वरिष्ठ अधिकारी आने वाला है। इसके बाद वे अपने घरों में रहते है। यह उन्हे स्कूलों में ज्यादा हो रहा है जहां पर बच्चों की दर्ज संख्या कम है। इसलिए इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है। लोगों का कहना है कि कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा भी जांच कराई जाए तो हकीकत सामने आ सकती है

Post a Comment

Previous Post Next Post