नौकरी दिलाने का झांसा देकर जिम संचालक ने लूटी आबरू


जबलपुर।
नौकरी दिलाने के बहाने एक जिम संचालक ने एक युवती की आबरू लूट ली। आरोपी ने पहले युवती से दोस्ती बढ़ाई और फिर एक रिजॉर्ट में ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता की शिकायत पर पनागर पुलिस ने आरोपी जिम संचालक उदय सिंह रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उदय सिंह रघुवंशी पनागर में जिम चलाता है। उसकी एक युवती से दोस्ती हुई। युवती ने उसे नौकरी दिलाने की बात कही। आरोपी में उसे झांसा दिया और उसे एक रिजॉर्ट में ले गया था, जहां उसने उससे दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की पीड़िता ने थाने में पहुंचकर आपबीती बताई, जिसके आधार पर पनागर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post