26 करोड़ की टैक्स चोरी, सीखचों में व्यापारी

रायपुर। फर्जी-खरीद फरोख्त के आधार पर एक व्यापारी के द्वारा 26 करोड़ रूपयों की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। ये व्यापारी है अमन अग्रवाल। जीएसटी विभाग ने रायपुर के इस लोहा व्यापारी को सीखचों के पीछे डाल दिया है। फर्जी फर्मों के जरिए चल रहे इस खेल में इनपुट टैक्स क्रेडिट का घोटाला करने का आरोप है, जिससे शासन को भारी राजस्व नुकसान हुआ है। 

फर्जी खरीदी-बिक्री से की टैक्स चोरी

स्टेट जीएसटी के जॉइंट कमिश्नर नरेंद्र वर्मा के अनुसार आरोपी ने वित्तीय वर्षों 2023.24 से लेकर 2025.26 तक करीब 262 करोड़ रुपये की खरीदी-बिक्री का बोगस लेन.देन दिखाया। अमन अग्रवाल ने यह लेन-देन फर्जी फर्मों के माध्यम से किया और इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाकर टैक्स चोरी को अंजाम दिया। जांच में सामने आया कि जिन फर्मों को कारोबार का हिस्सा बताया गया था, वे असल में अस्तित्व में ही नहीं थीं।


10 बोगस फर्मों से हेराफेरी

अमन अग्रवाल, जो अगस्त्य इंटरप्राइजेज और अग्रवाल इंटरप्राइजेज का संचालक है। इस पर कुल 10 फर्जी फर्मों के नाम पर व्यापार दिखाकर टैक्स की हेराफेरी करने का आरोप है। उसके खिलाफ जीएसटी एक्ट की धारा 69 और 132;बीद्ध के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post