रेलवे : ये लोग आगामी 1 जुलाई से टिकट बुक नहीं कर सकेंगे, नियम में किया बड़ा बदलाव


नई दिल्ली. भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन है, ट्रेन के जरिए रोजाना करोड़ों पैसेंजर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. पिछले काफी समय से रेलवे को रिजर्वेशन टिकट में धांधली की शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन टिकट बुक करने के नियम में बड़ा बदलाव किया है. अगर आपको रेलवे के इस नए नियम की जानकारी नहीं है तो फिर आप 1 जुलाई के बाद ऑनलाइन और विंडो से ट्रेन टिकट बुक नहीं करा सकेंगे. अगर आपको भी नए नियम के बारे में जानकारी नहीं है तो हम इसके बारे में आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं.

इंडियन रेलवे को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोगों ने फर्जी आईआरसीटीसी अकाउंट बनाए हैं और ये लोग इन अकाउंट के जरिए ब्लैक में टिकट बुक करते हैं. इसके साथ ही रेलवे को शिकायत मिली थी कि काउंटर पर दलाल सक्रिय रहते हैं जो ब्लैक में कंफर्म टिकट बुक कराते हैं. इसी के चलते इंडियन रेलवे ने आईआरसीटीसी ऐप और काउंटर से रिजर्वेशन टिकट बुक कराने के नियम में बदलाव किया है.

ऐसे बुक होगी ट्रेन टिकट

धांधली और फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए इंडियन रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. नए नियम के अनुसार अब आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना होगा, जिसके बाद ही आप इस ऐप की मदद से टिकट बुक कर सकेंगे. आपको बता दें ये नियम 1 जुलाई 2025 से देशभर में लागू होगा. इसलिए आपको भी समय रहते अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर लेना चाहिए.

काउंटर से भी टिकट बुक करने के बदले नियम

आईआरसीटीसी ऐप के साथ ही इंडियन रेलवे ने काउंटर से तत्काल टिकट की बुकिंग के नियम में भी बदलाव किया है. दरअसल अब आप तत्काल टिकट के फॉर्म पर जो मोबाइल नंबर लिखेंगे, उस नंबर पर तत्काल टिकट बुक होने से पहले ओटीपी आएगा. जिसके बाद ही आपका तत्काल टिकट बुक होगा. रेलवे के अनुसार नियमों में इस बदलाव के बाद टिकट धांधली पर अंकुश लगेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post