अब शराब पीने के लिए पैसे मांगने का चलन, नहीं तो खाओ चाकू
जबलपुर। शहर में पुलिस की ना जाने कैसी सुरक्षा व्यवस्था हो गई है कि बदमाशों सहित शराब पीने के शौकीनों में जरा सा भी खौफ नहीं है। वे धड़ाधड़ वारदातें कर रहे हैं। इसमें निर्दोषों पर असमय मुसीबत घेर रही है। शहर में कोई भी ऐसा दिन नहीं जा रहा है, जिसमें शराब पीने के लिए रूपयों की मांग ना की गई हो। पैसे नहीं देने पर चाकू चलें हैं। पुलिस इस मामले में क्या कर रही है ! मामला दर्ज कर लेती है, लेकिन ऐसी वारदातें रोकने के लिए पुलिस के पास ना तो कोई प्लान है और ना ही कोई एक्शन लिया जा रहा है। यदि हम मंगलवार रात को ही देखतें हैं तो तीन वारदातें हुई हैं, जिसमें शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू मार दिया गया है। ये तो गजब बात हो गई है! दिन भर आदमी काम-धंघा करके जैसे-तैसे पैसा कमाकर घर लाता है कि वह अपने परिवार की बेहतर परवरिश कर सके, लेकिन ऐसे बदमाशों की वजह से वह असुरक्षित महसूस करने लगा है। शहर के कोतवानी में मंगलवार रात दो वारदातें और एक वारदात गोरखपुर में हुई है।
1- जगदम्बा कॉलोनी में अतुल नामदेव से शराब पीने एक हजार की मांग पर शनि रजक, विकास रजक उपर्फ विक्की, सौरभ रैकवार ने की। जब पैसे नहीं मिले तो सिर पर कांच की बोतल मारकर घायल कर दिया।
2- दुर्गाई मोहल्ला में निहाल चौधरी, सहिल झारिया और उसके एक साथी पियूष विश्वकर्मा को बिट्टू गोटिंया ने चाकू मारकर घायल कर दिया। छात्रों का गुनाह यह था कि उन्होंने शराब पीने बिट्टू को पैसे देने से मना कर दिया था।
3- गोरखपुर के चौधरी मोहल्ला में घर के सामने खड़े प्रकाश बेन के साथ रोहित खान उपर्फ जुनैद उपर्फ टीआई ने पत्थर मारकर घायल कर दिया। वजह थी कि उसने शराब पीने पांच सौ रूपए देने से मना किया था।