रेलवे ने WCREU से छीनी सुविधाएं, छोड़ना होगा कार्यालय-आवास

अदालत के आदेश पर पमरे के मुख्य कार्मिक अधिकारी ने दिया अल्टीमेटम

जबलपुर। सीक्रेट बैलेट चुनाव 2024 में मान्यता प्राप्त करने में असफल कर्मचारी संगठन से रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं छीन ली गई है। इस आशय संबंधी जबलपुर, भोपाल और कोटा के वेस्ट सेंट्र्ल रेलवे एम्पलाइज यूनियन को एक अल्टीमेट दिया है। इसमें सीयूजी सिम, कार्ड पास, प्रतिनियुक्ति सुविधा, रेल कार्यालय व आवास आदि को डिस्कन्टीन्यू कर दिया है। 

गौरतलब है कि इसके विरूद्ध वेसेरेएयू ने उच्च न्यायालय, जयपुर में रिट पिटीशन दायर की थी। न्यायालय ने अंतरिम आदेशों में इस कार्यालय के पत्र पर स्टे जारी किया गया था। इस क्रम में अदालत ने रिट पिटीशन के क्रियान्वयन पर 27 जून को आवेदक वेस्ट सेंट्र्ल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के आवेदन का रेल प्रशासन द्वारा निस्तारण कर दिया गया। न्यायालय का स्टे भी हट गया है। इस आधार पर रेल प्रशासन ने डब्ल्यूसीआरईयू को एकाउंट पर प्रदान की गयी समस्त सुविधाओं को डिस्कन्टीन्यू कर दिया। डब्ल्यूसीआरईयू के जबलपुर, भोपाल और कोटा सहित भोपाल और कोटा कारखानों के यूनियन कार्यालयों एवं युनियन एकाउंट पर लिये गये रेल आवासों को अविलंब खाली करवाने के आदेश दिए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post