एमपी- सीएसपी ख्याति मिश्रा के पति तहसीलदार श्री शर्मा का भी सतना हुआ ट्रांसफर, तबादले से मची खलबली

भोपाल. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पदस्थ रही सीएसपी ख्याति मिश्रा और उनके पति दमोह तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा एवं कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन के बीच चल रही खींचतान इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस हाई प्रोफाइल इस मामले में आज उस समय नया मोड़ आ गया जब सीएसपी ख्याति मिश्रा के तहसीलदार पति का स्थानांतरण दमोह से सतना कर दिया गया. 

अपने सतना स्थानांतरण को लेकर तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा बेहद उत्साहित और आशान्वित हैं. उनका मानना है कि पास रहने से बीते दिनों संबंधों में आई खटास आसानी से दूर हो जाएगी। तहसीलदार श्री शर्मा जल्द ही सतना में पदभार ग्रहण कर सकते हैं. आपको बता दें कि सीएसपी ख्याति मिश्रा भी वर्तमान समय में अमरपाटन जो कि सतना से बिल्कुल सटा हुआ हिस्सा है, वहीं पर बतौर डीएसपी अपनी सेवाएं दे रही हैं जबकि इस कहानी के तीसरे पात्र कटनी में पदस्थ रहे एसपी अभिजीत रंजन भोपाल पहुंच चुके हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post