नई पोस्टिंग के पहले दिन ही हादसा, तीन माह पहले हुए थी शादी, डॉक्टर बोले-कार्डियक अरेस्ट
जबलपुर। आर्मी जैक रेजिमेंटल सेंटर में मेडिकल आफिसर के पद पर पदस्थ अफसर की बीवी बाथरूम में ऐसी गिरी कि वह फिर नहीं उठ सकी। सैन्य अपफसर ने पत्नी को इलाज के लिए एमएच अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर ने प्रथम दृष्टया कार्डियक अरेस्ट होना बताया है। पुलिस मर्ग कायम करके जांच कर रही है।
गोराबाजार पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात चिन्नालपट्टी, तमिलनाडु निवासी ओम नागा अर्जुन ने सूचना दी कि वह आर्मी जैक रेजिमेंटल सेंटर में मेडिकल आफिसर के पद पर पदस्थ है। उसकी शादी 2 मार्च केा कविता के साथ हुयी थी। 9 जून की रात 8-15 बजे वह अपनी पोस्टिंग पर जबलपुर पत्नी कविता के साथ जैक आरआरसी आफिसर मैच पहुंचा था। रात 9-30 बजे उसकी पत्नी बाथरूम में फेसवास करने गयी थी। बाथरूम में कुछ गिरने की आवाज आयी, तो बाथरूम में जाकर देखा उसकी पत्नी कविता जमीन पर गिरी पड़ी थी। उसने दर्द होना बताया। ओम ने तुरंत मेजर महेश कुमार को बुलाया एवं पत्नी को एमएच अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान पत्नी कविता की मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने कविता को कार्डियक अरेस्ट से होना बताया है।