रेलवे का अनूठा प्रयोग : यह नियम बदला, अब इतने घंटे पहले बन जायेगा चार्ट

वेटिंग टिकट कंफर्म होने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, पहले ही चल जाएगा पता 

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के लिए वेटिंग लिस्ट चार्ट को ट्रेन के प्रस्थान से एक दिन पहले तैयार करने की एक नई पहल शुरू की है. यह जानकारी रेलवे अधिकारियों ने दी. इस कदम से यात्रियों को यह पहले से पता चल जाएगा कि उनकी टिकट कन्फर्म हुई है या नहीं, जिससे वे वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था कर सकेंगे. अभी तक, वेटिंग लिस्ट की टिकटों का चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से सिर्फ चार घंटे पहले तैयार किया जाता था.

इस नई व्यवस्था की शुरुआत 6 जून से उत्तर पश्चिम जोन के बीकानेर डिवीजन में ट्रेन नंबर 15910 अवध असम एक्सप्रेस से इसकी शुरुआत की गयी है. जो लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाती हैै. यह प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है. अगर सफल रहा तो दूसरी ट्रेनों में भी किया जा सकता है. इस तरह का प्रस्ताव तैयार किया गया था. जल्दी चार्ट तैयार करने के फायदे को भी बताया था. इस नई व्यवस्था का तत्काल या अन्य प्रकार की टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. तत्काल टिकटों की प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी.

मौजूदा समय कई ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट 400 यात्रियों तक पहुंच जाती है, जिसके कारण कई टिकटें कन्फर्म नहीं हो पातीं. अंतिम समय में कंफर्म न होने से यात्रियों को परेशनी होती है. इस कदम से अंतिम समय में होने वाली बुकिंग कैंसिल की समस्या से भी निपटा जा सकेगा. रेलवे का नया कदम यात्रियों और रेलवे दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है. यात्रियों को यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी और रेलवे को अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post