एमपी : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित, यह है कारण

 

नई दिल्ली/भोपाल. राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने पर दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला, रॉबर्ट वाड्रा पर टिप्पणी की थी, जिसे अनुशासनहीनता माना गया.

कांग्रेस पार्टी ने लक्ष्मण सिंह को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था, जिसका कोई जवाब लक्ष्मण सिंह ने नहीं दिया. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की सहमति से उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस मेें इस निर्णय से पार्टी की लाइन से इतर जाने वाले दूसरे नेताओं, कार्यकर्ताओं को सबक मिलेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post